विधानसभा सत्र की करवाई देखने के लिए आए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेहरावना चकराता के छात्रों ने सत्र के आरंभ होने से पहले सीएम धामी से भेंट की। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के नौनीहाल ही उज्जवल भविष्य के निर्माता है। युवा पीढ़ी को राजनीति में आगे आकर राज्य निर्माण में अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए, ताकि प्रदेश और राष्ट्र की प्रगति को नई दिशा मिल सके। सीएम धामी से भेंट करने के बाद छात्र-छात्राओं ने विधानसभा में हो रही विभिन्न गतिविधियों को देखा। मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विधानसभा सदन की कार्रवाई देखने आए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेहरावना (चकराता) के छात्रों ने सीएम धामी से की भेंट
RELATED ARTICLES