देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने क्लब अध्यक्ष अजय राणा की दिवंगत बड़ी बहन व केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के लिए शोक सभा आयोजित की गई। शोकसभा में दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
शोक सभा प्रेस क्लब की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य डीएस कुंवर ने कहा कि विधायक जी का जाना उत्तराखंड के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।
शोक सभा में क्लब संप्रेक्षक मनोज जयाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य विनोद पुंडीर, मंगेश कुमार, क्लब सदस्य एसपी उनियाल, राजकिशोर तिवारी, आशीष उनियाल, शुरवीर भंडारी, शिव पैन्यूली, राजेश बहुगुणा, शहजाद अली, अमित शर्मा, अमित गोदियाल के साथ ही कई सदस्य मौजूद थे।