36.7 C
Dehradun
Monday, April 21, 2025
Google search engine
Homeखेलउत्तराखंड टीम ने खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स- 2025 मे जीता सिल्वर मैडल

उत्तराखंड टीम ने खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स- 2025 मे जीता सिल्वर मैडल

सिल्वर मैडल जीता उत्तराखंड टीम ने खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025, फुटबाल के 40 प्लस, 50 प्लस, 60 प्लस फाइनल मे और एथलेटिक्स मे 4 गोल्ड, 4 सिल्वर, 6 काँस्य और टेबल टेनिस मे एक काँस्य जीता खिलाडीयों ने – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत – महासचिव / टेक्निकल डायरेक्टर के नेतृत्व मे

खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव / टेक्निकल डायरेक्टर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ( पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, रेफरी और इंटरनेशनल कोच के नेतृत्व मे उत्तराखंड की फुटबाल टीम 40 प्लस, 50 प्लस, 60 प्लस और एथलटिक्स की 40 प्लस से 70 प्लस के खिलाडी खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 जो दिल्ली के अक्षरधाम स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के स्टेडियम मे 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक प्रतिभाग किया और परचम लहराया
नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव श्री शैलेन्द्र सिंह जी के द्वारा किया गया

40 प्लस मे उत्तराखंड का फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ से हुवा जिसमें उत्तराखंड 1-0 हारा और उपविजेता बना
बेस्ट प्लेयर का अवार्ड उत्तराखंड के मुकेश नेगी को दिया गया

50 प्लस फाइनल मे उत्तराखंड का मुकाबला दिल्ली से हुवा जिसमें उत्तराखंड 2-1 हारा, उपविजेता बना
बेस्ट गोल कीपर उत्तराखंड के संजय दत्त को दिया गया

60 प्लस के फाइनल मैच मे उत्तराखंड का मुकाबला गोवा से हुवा जिसमें उत्तराखंड एक मात्र गोल से हारा और उपविजेता बना
उत्तराखंड के पी सी खंतवाल गोल कीपर को बेस्ट गोल कीपर का अवार्ड दिया गया
मुख्य अथिति
पूर्व रंजीत थापा, अनादी बर्मा, तरुण राय द्वारा टीमों को सम्मानित किया गया
उत्तराखंड के महासचिव डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को भी सम्मानित किया गया
डॉ रावत ने सभी आयोजक को बधाई दी और उत्तराखंड के 200 खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया
उत्तराखंड टीम को महत्वपूर्ण सहयोग देहरादून फुटबाल एकेडमी का रहेगा, उत्तराखंड का नेशनल कैंप 10 मार्च से 5 अप्रैल तक तक देहरादून के पवेलियन ग्राउंड और परेड ग्राउंड मे लगभग 350 खिलाड़ियों ने किया था जिसमें लगभग 200 खिलाडीयों का चयन किया था
फुटबाल मे 40 प्लस मे 25, 50 प्लस मे 25, 60 प्लस मे 25 खिलाड़ियों का, एथलेटिक्स मे 100 और 25 ऑफिसियल स्टाफ है
टीम का फ्लेग ऑफ़ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा किया गया था

महासचिव डॉ रावत ने टीम की घोषणा की थी
40 प्लस टीम
हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, असिस्टेंट कोच कम प्लेयर अनीश शर्मा
सुनील भट्ट – कप्तान
मनोज नेगी – उपकप्तान
धीरज थापा- मैनेजर
राजीव कुमार,तारेन्द्र सिंह बिष्ट, अमर सिंह कोहली,अश्वनी कुमार,संदीप थपलियाल, प्रकाश रोनी, संजय दत्त गोल कीपर, पंचम सिंह कठेथ, चेतन थपलियाल, अनुज कनोजिया, अजय कनोजिया, मुकेश नेगी,
रघुबीर बिष्ट,विक्रांत राजपूत, भगवती कोटियाल, द्रोणा छेत्री, देवेंद्र सिंह बिष्ट- कोऑर्डिनेटर कम प्लेयर, कमल थापा, गौरव शर्मा गोल कीपर, अमित राणा, आले, हेमू

50 प्लस टीम
हेड कोच -अमर सिंह कोहली
असिस्टेंट कोच – विमल सिंह रावत
कप्तान विरेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, सुनील शर्मा, सत्य जोशी, डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, टी ऐशी, विनेश राणा गोल कीपर, आनंद गुसाई,यशोधर सिंह रावत,
खड़क बहादुर थापा,सुरेन्द्र सिंह रावत, सुनील गुरुंग,
संजय रावत, गोपाल रावत, प्रदीप शर्मा, परविंद्र भंडारी, नन्द लाल, कमल जगाती गोल कीपर, शरद अग्रवाल, गोविन्द सिंह,
, मनीष शर्मा, राकेश ब्लोधी, सुदेश गुरुंग, विमल सिंह रावत, मानवेन्द्र सिंह रावत

60 प्लस टीम
हेड कोच- शरद अग्रवाल
असिस्टेंट कोच – मनोज नेगी, मैनेजर – डी एस रोतेला, कप्तान – पी सी खंतवाल, सुदेश शर्मा, विमल सिंह रावत, मानवेन्द्र सिंह रावत, डी एस रोतेला,मनमोहन सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह पाल,
,यदुवेन्द्र चौहान, बी एम नौटियाल, प्रेम पंवार, बिरेन्द्र चौहान, सुभाष अरोड़ा, रमेश राणा, रतन रावत, देवेंद्र सिंह गुसाई, राजेश खत्री, विमल रावत, विरेन्द्र सिंह
सतेंद्र भंडारी कोर्डिनेटर

एथलेटिक्स मे नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी ने पदक जीता
सी के मुखिया, प्रेम प्रकाश पुरोहित, विमल सिंह रावत,अश्वनी कुमार,
दीपक पाण्डेय, प्रमोद जोशिया, लक्समण सिंह पाल, केवल कुमार ने प्राप्त किया
खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के संरक्षक पूर्व आई पी एस प्रेम सिंह बिष्ट, पी सी खंतवाल, अध्यक्ष सुभाष अरोड़ा, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के सदस्य, कोषाध्यक्ष विमल सिंह रावत, टेक्निकल एडवाइजर सुनील शर्मा, सलाहकर अनीश शर्मा, स्टेट मैनेजर विनेश राणा, कुमाऊं मैनेजर शरद अग्रवाल, गढ़वाल मैनेजर सुरेन्द्र सिंह रावत, स्टेट एथलेटिक्स एडवाइजर छत्रेश कुमार मुखिया
एथलेटिक्स मैनेजर
प्रेम प्रकाश पुरोहित, महेश शर्मा, सोनू
आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News