राज्य के 25 सालों के इतिहास में बीजेपी कांग्रेस के लीक से हटकर निकाय चुनावों में जनता ने जिन जिन उम्मीदवारों पे भरोसा जताया है, इसको राज्य की दशकों से चली आ रही बीजेपी कांग्रेस की गुलामी से बाहर निकल कर नए राजनीतिक शक्ति की संभावनाओं के रूप में देखा जा सकता है, इससे जनता ने 2027 में निर्दलीयों को साफ़ संकेत दिए हैं की वह पहले की तरह अब बीजेपी और कांग्रेस के पाले में नहीं जाना चाहते। यह राज्य में बदलाव की मांग और तीसरी शक्ति की तरफ़ बढ़ते विश्वास को दर्शाता है ‼️
उत्तराखंड नगर निकाय के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशीयों की जीत इसी रुझान को दर्शाती है। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को पीछे छोड़कर जीत हासिल की है ‼️
यह बदलाव न केवल निकायों में बल्कि आने वाले विधानसभा औऱ लोकसभा चुनावों में भी देखा जा सकता है, जहां निर्दलीय उम्मीदवारों को जनता का समर्थन मिल रहा है। यह एक नई राजनीतिक सोच को दर्शाता है जहां लोग पार्टी लाइनों से ऊपर उठकर निर्दलीय उम्मीदवारों पर भरोसा कर रहे हैं ‼️ मैं समस्त जीते हुए नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देता हूँ और साथ ही उत्तराखंड की आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने का न्योता भेजता हूँ ।
‼️🙏🏼
सचिन थपलियाल
प्रदेश अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी (युवा मोर्चा)https://www.facebook.com/sachin.thapliyal.3950?mibextid=ZbWKwL