उत्तराखंड के इतिहास में आज का दिन ऐतिहासिक रहा। 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल एवं भव्य समापन से उत्तराखंड ने एक मिसाल कायम की। इस अवसर पर हजारों खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ की मौजूदगी में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन हुआ, जो राज्य के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एवं खेल मंत्री रेखा आर्य के नेतृत्व में उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य ने खेलों का आयोजन कर एक मिसाल कायम की है ।
हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों में समापन के अवसर पर देश के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। इस अवसर पर सीएम धामी ने गृहमंत्री अमित शाह को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय खेलों में उत्कर्ष प्रदर्शन कर पदक तालिका में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले महाराष्ट्र एवं तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए हरियाणा राज्य की टीम के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आपका ओजस्वी अभूतपूर्व प्रदर्शन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। आपने उत्तराखंड के खिलाड़ियों का पदक तालिका में शानदार प्रदर्शन करते हुए सातवां स्थान प्राप्त करने पर जो उत्साह वर्धन किया वह प्रेरणा बनकर उन्हें प्रोत्साहित करेगा। निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से उत्तराखंड में खेलों के क्षेत्र में स्वर्णिम अध्याय लिखने जा रही है।