Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंड बड़ी खबर; उत्तराखंड में धामी सरकार सरकारी विभागों में भर्ती के मामले...

 बड़ी खबर; उत्तराखंड में धामी सरकार सरकारी विभागों में भर्ती के मामले में सबसे आगे, आज विभिन्न विभागों में 1094 कनिष्ठ अभियंताओं को सीएम ने वर्चुअल माध्यम से प्रदान किए नियुक्ति पत्र, धामी सरकार ने पिछले 3 सालों में सरकारी सेवाओं में 17000 से अधिक नौकरियां प्रदान की

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होकर राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में चयनित 1094 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। गढी कैंट के संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज , प्रेमचंद अग्रवाल राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं विधायक सविता कपूर उपस्थित रही। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता पद के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों से वर्चुअल संवाद किया । इस अवसर पर कई चयनित अभ्यर्थियों ने सीएम धामी के साथ संवाद किया और अपने-अपने अनुभव साझा किये। साथ ही अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नकल विरोधी कानून लाने का स्वागत किया एवं उसके बाद से भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए खुशी व्यक्त की। चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता आई है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चयनित सभी कनिष्क अभियंताओं को बधाई देते हुए कहा कि आज आपके जीवन का नया अध्याय शुरू हुआ है। आपके माता-पिता और ईश्वर की कृपा से आपको देवभूमि उत्तराखंड में सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने आशा व्यक्त की की आज जिन 1094 अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिली है इनमें विभागों को और मजबूती मिलेगी । मुख्यमंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि ज्ञान विज्ञान और तकनीक का जिस तेजी से विस्तार हो रहा है, उस हिसाब से नियमित अपडेट रहे। उन्होंने कहा कि सभी पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारियां को निर्वहन करें। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में पिछले तीन सालों से सरकारी विभागों में 17000 से अधिक नौकरियां प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि 4 जुलाई 2021 को शपथ लेने के बाद पहले कैबिनेट में हमने निर्णय लिया था कि राज्य के सभी रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी अनेक भर्ती परीक्षाएं गतिमान है। राज्य में भर्ती परीक्षाओं के अधियाचन से नियुक्ति पत्र प्रदान करने तक की पूरी समय अवधि का काम किया गया है। पूरे साल के लिए भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने राज्य में नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद से सभी भर्ती परीक्षा में प्रदर्शित के साथ संपन्न होने की बात की । साथ ही उन्होंने कहा कि आज योग्य युवा हर परीक्षा में सफल हो रहे हैं। नकल विरोधी कानून आने के बाद से सख्त सजा का प्रावधान है , इसमें उम्र कैद और सारी संपत्ति जप्त करने का भी प्रावधान किया गया है। राज्य में नकल को जड़ से समाप्त करने के लिए नकल माफियाओं पर सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नित्य नए आयाम हासिल कर रहा है। उत्तराखंड में भी राज्य सरकार द्वारा नया वर्क कल्चर लाने की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है। नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्षण के इंडिकेटर में राज्य को देश प्रथम स्थान मिला है । इधर आज उत्तराखंड देश में सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों की श्रेणी में दूसरे स्थान पर है । कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य में 1094 ने कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति होने से कार्यों में और तेजी आएगी। उन्होंने कहा की सेवा के दौरान अनेक लोगों से मिलने का मौका मिलेगा । उन्होंने आशा व्यक्त की सभी अभ्यर्थी बड़ी कुशलता से जन समस्याओं का समाधान करेंगे। और उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने में अपना योगदान देंगे ।

आज जिन 1094 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए है उनमें

लोक निर्माण विभाग में 252, ग्रामीण निर्माण विभाग में 201, सिंचाई विभाग में 137, लघु सिंचाई विभाग में 46, पंचायती राज विभाग में 41, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल संस्थान में 41, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पेयजल निगम में 50, आवास विभाग में 134, शहरी विकास विभाग में 32, पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ़ उत्तराखंड लिमिटेड में 5, उत्तराखंड जल विद्युत लिमिटेड में 49, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में 37, उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विभाग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe