उत्तराखण्ड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर C2C द्वारा 11 नवम्बर को होगा ” Samvaad with CM” कार्यक्रम का आयोजन: मुख्यमंत्री करेंगे इन्फ्लुएंसर्स से संवाद
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर डिजिटल पीआर कंपनी C2C (Committed to Commoner) द्वारा 11 नवम्बर को राजधानी देहरादून में एक विशेष कार्यक्रम “Samvaad with CM” आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में राज्यभर के प्रमुख इन्फ्लुएंसर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और डिजिटल प्रोफेशनल्स हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इस मौके पर उपस्थित रहेंगे और राज्य के युवाओं व इन्फ्लुएंसर्स से सीधा संवाद (Samvaad) करेंगे। इस संवाद के माध्यम से मुख्यमंत्री राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा, भविष्य की संभावनाओं और युवाओं की भूमिका पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखण्ड के डिजिटल समुदाय को एक मंच पर लाना, शासन और युवाओं के बीच विचार-विमर्श को बढ़ावा देना और सोशल मीडिया के ज़रिए राज्य की सकारात्मक छवि को सशक्त बनाना है।
इस विशेष अवसर पर पद्मश्री प्रीतम भरतवाण जी अपनी लोकगायकी से सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। साथ ही उपस्थित अतिथियों के लिए पारंपरिक पहाड़ी भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
C2C की डायरेक्टर दिव्या सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य उत्तराखण्ड के युवाओं की रचनात्मक सोच को सम्मान देना और राज्य की प्रगति में उनकी भूमिका को और मज़बूत बनाना है। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म आज सबसे प्रभावशाली माध्यम बन चुका है, और उत्तराखण्ड के इन्फ्लुएंसर्स इस दिशा में नई मिसालें कायम कर रहे हैं।
कार्यक्रम का आयोजन C2C (Committed to Commoner) द्वारा किया जा रहा है, जिसमें Kedar Beyond Creations का सहयोग रहेगा।
