उत्तराखंड गढ़वाल के हास्य कलाकार घनानंद भाई के निधन के समाचार ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। उत्तराखंड गढ़वाल में हास्य का मतलब घनानंद भाई। फिल्म, स्टेज, नाटक या कैसेट के जमाने में भी घनानंद भाई थे, जो उत्तराखंडियों के चेहरे पर मुस्कान लाया करते थे। मस्त मौला बिंदास घनानंद भाई लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे। वह अपनी सरलता और आदित्य अभिनय शैली के लिए लोगों के दोनों में हमेशा रहेंगे ।
उत्तराखंड में फिल्म जगत और अभिनय के क्षेत्र में आपका योगदान कभी बुलाया नहीं जा सकता।
दुखद। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद भाई का हुआ निधन, उत्तराखंड ने खोया एक और प्रतिभाशाली कलाकार
RELATED ARTICLES