इतिहास लिखें नहीं जाते बनाएं जाते है ये सच कर दिखाया उत्तराखंड के बेहतरीन फुटबाल खिलाड़ियों ने कल दिनांक 3 फरवरी को देर रात हुवे हल्द्वानी के गोला पार इंटरनेशनल ग्राउंड मे 38वे नेशनल गेम्स मेजबानी कर रहा उत्तराखंड जिसमें पहली बार होस्ट होने के नाते उत्तराखंड की फुटबाल टीम को मिला फुटबाल मे खेलने का सुनहरा मौका मिला और टीम ने कर दिखाया बेहतरीन कमाल लीग मैच के पहले मैच मे मिजोरम को 1-1 से ड्रा खेली, फिर आसाम से 1-0 से हारी, फिर अंतिम मैच मे जो बेहतरीन टीम कई वर्षो से नेशनल गेम्स हो यां संतोष ट्रॉफी मे विजेता रही है जिसके खिलाडी भारतीय टीम मे खेलते है, नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों से भरी टीम गोवा को 4-1 से हराया उत्तराखंड टीम ने, डॉ रावत ने बताया की ये एक जूनून, जोश और मेहनत है उत्तराखंड की टीम मे कोई बड़ा स्टार खिलाडी नहीं है सब साधारण खिलाडी है कुछ ही उत्तराखंड के नेशनल खिलाडी खेल रहे है बस है तो पागलपन, जीत की भूख थी और वो कर दिखाया गोवा के खिलाफ पहला गोल देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) मे बचपन मे कई वर्षो तक कोचिंग ले चुके अक्षय थापा ने बेहतरीन गोल मारा, उसके बाद हल्द्वानी के उभरते खिलाडी निर्मल बिष्ट के द्वारा दो बेहतरीन गोल मारे, और अंतिम समय पर उत्तराखंड पुलिस के अनगिनत नेशनल खेले अनुभवी खिलाडी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने अपने हेडर से गोल मारकर टीम को को विजय बनाया, उत्तराखंड टीम एक गोल स्कोर ज्यादा होने पर टीम को सेमिफाइनल मे पहुंची, जिसमें अभिषेक रावत, शशांक राणा, देहरादून फुटबाल एकेडमी के बचपन मे खेले कई वर्षो तक आयुष बिष्ट और अन्य खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा डॉ रावत ने उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन के सचिव श्री अख्तर अली और टीम कोच जतिन बिष्ट, आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर श्री आरिफ अली जी को ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी
डॉ रावत ने माँ भगवती और बद्री, केदार, गंगोत्री, यमनोत्री से प्रार्थना की टीम सेमिफाइनल भी जीते और फाइनल भी जीते जो एक नया इतिहास लिखा जायेगा, सभी खिलाड़ियों को उत्तराखंड सरकार सरकारी नौकरी प्रदान करे
डॉ रावत ने बताया की हमें चीफ स्पोर्ट्स सचिव आई पी एस श्री अमित सिन्हा, स्पोर्ट्स डायरेक्टर आई ए एस श्री प्रशांत आर्य जी से मुलाक़ात की और बधाई दी और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून मे विभिन्न प्रतियोगिता मे और खेलो के विषय पर परिचर्चा की और कहा खेलो का हब बन रहा है उत्तराखंड, और सभी खेलो के साथ साथ अन्य बेहतरीन सुविधा खिलाड़ियों को मिल रहा है
डॉ रावत मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी और खेल मंत्री रेखा आर्य जी को बधाई दी और कहा आप सभी के बेहतरीन मेहनत के कारण उत्तराखंड को मेजबानी का मौका मिला
बधाई के पात्र है और उत्तराखंड की खेल नीति जिसके लिए हमने 24 साल संघर्ष किया था वो स्पोर्ट्स कोटा भी लागू हो गया है अब खिलाड़ियों को बहार अन्य राज्यों के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा
सबको सरकारी नौकरी उत्तराखंड मे मिलेगी
डॉ रावत 28 जनवरी से लगातार विभिन्न खेलो की व्यवस्था को देख रहे है और सबको प्रोत्साहित कर रहे है
डॉ रावत ने सभी खेल प्रेमियों से रिक्वेस्ट की आए और देखे विभिन्न खेल कैसे हो रहे है सब फ्री एंट्री है