उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा आज दिनाँक 29.11.2024 को एम्स ऋषिकेश एवं पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर (श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय) ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में 5 दिवसीय “इंटीग्रेटड एनालिटिकल टेक्नीक्स इन बायोसाइंसेज विषयक एक्सपीरेनसियल लर्निंग” प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन ऋषिकेश स्थित विश्वविद्यालय परिसर में किया गया।
यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक रूप से विज्ञान की विभिन्न विधाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से सीखने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूसर्क की ये 58 वीं ट्रेनिंग है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के करियर, उद्यमिता विकास को केन्द्रित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैँ जिसमें प्रदेश भर के छात्र छात्राओं को सीखने का अवसर प्राप्त हो रहा है। प्रोफेसर रावत ने कहा कि एक्सपीरेनसियल लर्निंग हेतु विभिन्न वैज्ञानिक संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने करते हुए कहा कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों के लिए बहुत लाभदायक हैं तथा उनको नयी नयी जानकारी प्राप्त हो रही है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने कहा कि जैव विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न आधुनिक विश्लेषण विधियों को सीखना छात्र छात्राओं को न केवल तकनीकी दक्षता प्रदान करेंगी बल्कि उनके करियर को भी दिशा देंगीं। उन्होंने कहा कि यूसर्क द्वारा लगातार विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें प्रदेश के युवाओं को सीखने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
संकायाध्यक्ष विज्ञान एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगा।
डॉ दीपक पांडे ने “हेल्थ प्रमोशन थ्रो हेल्दी लाइफ स्टाइल इन अर्ली ऐज ” विषय पर रोचक ढंग से विस्तार से बताया।
इस परिसर निदेशक प्रो. एम.एस. रावत,एम्स ऋषिकेश के डॉ अविनाश, डॉक्टर अतानु और विभिन्न विभागों के प्रोफेसर, फैकल्टी, और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं सहित 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सफिया हसन ने किया।