केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे, यहां से वहां मसूरी स्थित एलबीएस अकेडमी के लिए निकले। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के देवभूमि आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉक्टर धन सिंह रावत और अन्य गणमान्य लोगों ने केंद्रीय एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मसूरी स्थित
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर गृहमंत्री के मसूरी दौरे को लेकर बुधवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंटीयों ने फ्लीट रिहर्सल भी किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । गृहमंत्री अमित शाह के देहरादून पहुंचने के बाद के बाद हेलीपैड से लेकर एलबीएस अकैडमी तक चप्पे चप्पे पर पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसी तैनात रही। पूरे रूट पर जितने भी घर और होटल है सभी की पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।