5.2 C
Dehradun
Friday, February 14, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडयूसर्क द्वारा देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में "USERC Centre of Excellance in Bioinformatics"...

यूसर्क द्वारा देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में “USERC Centre of Excellance in Bioinformatics” का उद्घाटन

 

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के परिसर में स्थापित किए गए “USERC Centre of Excellance in Bioinformatics” का उद्घाटन मुख्य यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर रावत ने अपने संबोधन में कहा की यूसर्क के द्वारा स्थापित यह उत्कृष्ट केंद्र विद्यार्थियों में बायोइनफॉर्मेटिक्स विषय में न केवल उनके पाठ्यक्रम में सहायता करेगा बल्कि उनको प्रयोगात्मक रूप से प्रशिक्षित भी करेगा और उनके करियर को एक दिशा प्रदान करने का कार्य करेगा ।
उन्होंने Bioinformatics के तेजी से विकसित होते क्षेत्र की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और छात्रों को इस विषय में अनुसंधान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “आज के समय में Bioinformatics स्वास्थ्य, पर्यावरण और कृषि जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है। इस केंद्र के माध्यम से DBUU ने केवल छात्रों को एक अद्वितीय मंच देगा बल्कि उभरती हुई तकनीकों में योगदान करने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) जगमोहन सिंह राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारे विद्यार्थियों को विज्ञान की नई-नई विधाओं से परिचित कराने की आवश्यकता है । उनमें विज्ञान के प्रति अभिरुचि विकसित करनी होगी साथ ही साथ
भारतीय ज्ञान विज्ञान को भी आत्मसात करना होगा ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री संजय बंसल, कुलपति प्रोफेसर प्रीति कोठियाल एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News