अंडर 17 नेशनल आई पी एस सी सुब्रतो मुखर्जी इंटरनेशनल क्वालीफाई
फुटबाल चैंपियनशिप 2024 का देहरादून के सेलाकुई वर्ल्ड स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे किया जा रहा है
स्पेशल सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है
जिसमें चीफ रेफरी / टेक्निकल एडवाइजर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी प्रवीन रावत, सुरेन्द्र सिंह रावत, योगेंद्र सिंह पटवाल, अमन जखमोला, अमित कांत टम्टा, विमल रावत, रोशन
प्रतियोगिता मे समस्त भारत से 12 स्कूल की टीम प्रतिभाग कर रही है जिसमें मॉडर्न स्कूल बाऱखम्बा नई दिल्ली, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून उत्तराखंड, द डेली कॉलेज इंदौर मध्य प्रदेश, द हैदराबाद पब्लिक स्कूल कर्नाटक, ऐमेराल्ड हाइट्स इंदौर मध्य प्रदेश, जीनियस ग्लोबल स्कूल गुडगाँव उत्तरप्रदेश, पाइनग्रोव स्कूल हिमाचल प्रदेश, बी के बिरला स्कूल पुणे महाराष्ट्र, द लोरेंस स्कूल सनावर हिमाचल प्रदेश, पी पी एस नाभा पंजाब, सैनिक स्कूल गोलापार आसाम, सैनिक स्कूल चितोड़गढ़ राजस्थान है
आज के पहले मैच
मे जिनिसिस ग्लोबल स्कूल गुड़गांब उत्तर प्रदेश का मुकाबला पी पी एस नाभा हिमाचल प्रदेश के बीच हुवा जिसमें उत्तरप्रदेश टीम 12 -0 से विजय रही
दूसरे मैच मे द डेली कॉलेज इंदौर मध्य प्रदेश का मुकाबला सेलाक़ुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून उत्तराखंड के बीच हुवा जिसमें उत्तराखंड टीम 1-0 से विजय रही, गोल रिकम ने 60 मिनट मे मारा
तीसरा मैच मे
एमेराल्ड हाईट्स स्कूल इंदौर मध्य प्रदेश का मुकाबला द हैदराबाद पब्लिक स्कूल आंध्र प्रदेश के बीच हुवा जिसमें मध्य प्रदेश 3-1 से विजय हुई
जिसमें मध्य प्रदेश की तरफ से सिद्धांत ने 26 और 56 मिनट मे, कविस ने 30 मिनट मे गोल मारा और आंध्र प्रदेश की तरफ एक मात्र गोल लक्षित ने मारा
चौथे मैच मे पाइनग्रो स्कूल सोलन हिमाचल प्रदेश का मुकाबला द लॉरेंस स्कूल सनावर हिमाचल के मध्य हुवा जिसमें पाइनग्रो स्कूल 5-1 से विजय हुई, गोल किए पाइनग्रो स्कूल से अर्पित ने 30 सैकेंड, 58 मिनट, रेहान 52 मिनट, श्रीजल 67 मिनट , भविष्य 70 मिनट मे गोल मारा
और एक मात्र गोल लोरेंस स्कूल की तरफ से आदेश ने 54 मिनट मे गोल मारा
सेलाकुई स्कूल के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स श्री कवलजीत सिंह ने बताया की समस्त टीमों से 36 बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन एस जी एफ आई द्वारा नेशनल टीम के लिए भी किया जायेगा