Google search engine
Homeराज्य समाचारत्योहारी सीजन में मिलावटखोरी करने वालों की खैर नहीं , सीएम धामी...

त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी करने वालों की खैर नहीं , सीएम धामी ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावटखोरो के खिलाफ प्रदेश भर में व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन के आयुक्त डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर खाद्य संरक्षण एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन होली त्यौहार के दौरान मिलावटी उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। प्रशासन ने मिलावटखोरी से निपटने के लिए छापेमार दस्तों और सचल वाहन टीमों का गठन किया है।

स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार का कहना है कि विभाग की प्राथमिकता आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण और मिलावट रहित उत्पाद उपलब्ध कराना है। होली का त्योहार निकट है इसलिए ऐसे में खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण प्रशासन ने प्रदेशव्यापी अभियान शुरू किया है। खाद्य संरक्षण और औषधि नियंत्रण प्रशासन के अपर आयुक्त ताजबर जग्गी का कहना है कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में छापेमारी अभियान लगातार जारी है। विभिन्न विभाग ने विजिलेंस सेल का गठन किया है, यहां शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है और साथ ही सर्विलांस द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। अपर आयुक्त ताजबर जग्गी ने बताया कि देहरादून , हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मावा, पनीर, खोया आदि की जांच की जा रही है, ताकि आम लोगों को सही और गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन मिल सके। उन्होंने बताया कि हम प्रदेश की सीमा के साथ लगते यूपी के शहरों के ड्रग कंट्रोलर और फूड इंस्पेक्टर्स के साथ कोऑर्डिनेटर कर संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त ने बताया कि देहरादून में आशा रोड़ी पर बाहर से आने वाले दूध और उससे बनने वाले उत्पादों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक शिकायत उधम सिंह नगर और हरिद्वार में है। यहां सगन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और उत्पादों की सैंपलिंग ली जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News