शहीद दुर्गामल की शहादत आज भी युवाओं को देती है प्रेरणा- सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: देश की आजादी के लिए लड़ते हुए जिन्होंने केवल ३१ वर्ष की आयु में अपने प्राणों की आहुति दी ऐसे महान शहीद मेजर दुर्गा मल की शहादत आज भी देश के युवाओं को देश प्रेम और देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा देती है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस गोरखा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पहले केवल १८ वर्ष की आयु में गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए श्री दुर्गामल कालांतर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में शामिल हो गए और उसमें अपने अदम्य साहस और बुद्धिमता से मेजर के पद पर तैनात हुए और भारत की आजादी की लड़ाई के एक बड़े अभियान में अंग्रेज सरकार ने उनको गिरफ्तार कर लिया और २५ अगस्त 1944 को उनको लाल किले में फांसी पर चढ़ा दिया। देहरादून के डोईवाला में एक फौजी परिवार में जन्में शहीद मेजर दुर्गा मल ने देश के लिए शहादत दे कर देहरादून व उत्तराखंड का नाम रौशन किया।
प्रदेश कांग्रेस गोरखा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल बस्नेत ने शहीद दुर्गा मल को गोरखा जाती का गौरव बताते हुए कहा कि शहीद दुर्गा मल आजाद हिंद फौज के पहले गोरखा सैनिक थे जिन्होंने देश के लिए शहादत दी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी गोरखा प्रकोष्ठ के श्री विजय शाही, श्री राजीव थापा, श्रीमती पिया थापा, श्रीमती सावित्री थापा, श्री राज गुरुंग ,श्रीमती गरिमा माहरा दसौनी, श्री राज गुरुंग, श्री प्रदीप डोभाल,श्री गोपाल छेत्री, श्री धीरज थापा, श्री सदन थापा, श्री अमर प्रधान, श्री राजेश थापा, श्री मनोज थापा ,श्री शीशपाल सिंह बिष्ट श्री आनंद सिंह पुंडीर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सादर
अनिल बस्नेत
प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी
(गोरखा प्रकोष्ठ )