खबर उत्तराखंड राज्य के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर नगर से है जहां नगर के सिह सभा श्री गुरद्वारा साहिब परिसर में धर्मनगरी / तीर्थ नगरी हरिद्वार में राष्ट्रीय स्तर पर 3 दिन तक चली किसान महा पंचायत जिसे किसान महाकुंभ के नाम से भी जाना जाता है मे अपना सहयोग देकर सफल बनाकर बापस जसपुर पहुंचने पर भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिह सहोता सहित भाकियू के अनेक पदाधिकारीयो ने फूल माला पहनाकर एवं शरोपा भेंट कर क्षेत्र के किसानो का जोरदार स्वागत किया तथा इस दौरान खबर की कवरेज करने पहुंचे संवाददाता अजय सागर और सुशील कुमार चौहान को भी पत्रकारिता में उत्कृष्ट एवं सरहानीय कार्य करने के लिए फूल माला पहनाकर एवं सरोपा भेंट कर जोरदार स्वागत किया
वीओ :- वही इस संबंध में भाकियू के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता ने जानकारी देकर बताया कि पावन नगरी हरिद्वार में तीन दिन का किसान महाकुंभ था जो हर साल की भांति इस साल भी हरिद्वार की लाल कोठी स्थान पर आयोजित किया गया यह राष्ट्रीय स्तर पर होता है जिसमें देशभर के किसान अपने- अपने क्षेत्र की समस्याएं महापंचायत में रखते हैं और उन समस्याओं पर गहरा मंथन किया जाता है इसी के दृष्टिगत जसपुर क्षेत्र से भी ऐसे अनेक किसान महाकुंभ में पहुंचे और अपने क्षेत्र के किसानों के अनेक समस्याएं महापंचायत में रखी जिस पर गहनता से मंथन किया गया और उसके पश्चात जो भी आगे से निर्देश आएगा उसी के हिसाब से काम किया जाएगा