आज तकनीकी शिक्षा मंत्री उत्तराखंड शासन सुबोध उनियाल द्वारा तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय व उनके कैंपस कॉलेजों के साथ प्रौद्योगिकी संस्थान के संबंध में आयोजित बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। चर्चा के उपरांत विश्वविद्यालय को राजस्व एवं अवस्थापकीय सुविधाओं के विकास हेतु बजट मांग के परिपक्व प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराए जाने का भी निर्देश दिया गया। इस बैठक में प्रौद्योगिकी विद्यार्थी विश्वविद्यालय के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति के बिंदु पर समीक्षा उपरांत इसे शीघ्र अमल में ले जाने पर का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा नरेंद्र नगर इंटीग्रेटेड कॉलेज को शीघ्र प्रारंभ किए जाने के निर्णय के क्रम में प्रारंभिक तौर पर निदेशक की तैनाती कर इसको अभिनव स्वरूप में शुरू करने के भी निर्देश दिये गये। इसी तरह नरेंद्रनगर में विधि कॉलेज के लिए पद सृजन बाबत संयत प्रस्ताव utu की तरफ से प्रेषक कर सहमति बनी। कॉलेज के चयनित भूमि के हस्तांतरण में तेजी के साथ-साथ इसके लिए कार्यदायी संस्था निर्धारित करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में विभागीय सचिव श्री रणजीत सिन्हा, ओंकार सिंह , कुलपति यूटीयू एवं शासन के अधिकारी गण व कुलसचिव यूटीयू उपस्थित रहे।