मसूरी के कैंपटी क्षेत्र में तमंचे के बल पर की जा रही थी युवती के अपहरण की कोशिश
तमंचे के बल पर युवती का हो रहा था अपहरण, पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, युवती के अपहरण की कोशिश नाकाम।
टिहरी गढ़वाल। मसूरी के कैंप टी क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया । पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर कैंपटी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टाल दिया। दो आरोपियों ने रविवार को सैंजी गाँव में एक युवती का तमंचे के बल पर अपहरण करने की कोशिश की और फायरिंग तक कर दी, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से सारा मंसूबा नाकाम हो गया।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने हाल ही में गाँव के ही सुशील पुत्र सोबन सिंह रावत से विवाह किया था। जबकि पीड़िता की शादी की बातचीत पहले से सोबिर पुत्र अडीमल निवासी हापुड़, उत्तर प्रदेश से चल रही थी। शादी टूटने से नाराज सोबिर अपने साथी सरदार सुखचैन सिंह निवासी पंजाब के साथ रविवार को सैंजी गाँव पहुँचा। आरोप है कि दोनों ने घर में घुसकर तमंचे के बल पर पीड़िता को डराया-धमकाया और जबरन बाहर ले जाने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना कैम्पटी के थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत मय फोर्स मौके पर पहुँचे। साथ ही प्रभारी निरीक्षक मसूरी और थानाध्यक्ष थत्यूड़ भी दल-बल सहित मौके पर मौजूद रहे। पीड़िता की तहरीर पर थाना कैम्पटी में बीएनएस की धारा 109, 138, 333 और 351(3) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों द्वारा तमंचे से फायरिंग भी की गई। गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर मारपीट की। इस दौरान आरोपी सोबिर घायल हो गया, जिसे पुलिस ने मसूरी चिकित्सालय भेजा। उसका साथी सुखचैन सिंह भी जंगल में छुपते हुए पकड़ा गया और उसे भी घायल अवस्था में उप-जिला चिकित्सालय मसूरी में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद गाँव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस की तत्परता और ग्रामीणों की हिम्मत से युवती का जीवन बच गया और कैंपटी क्षेत्र में एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई।