26.3 C
Dehradun
Thursday, October 16, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारआत्मनिर्भर भारत अभियान : स्वदेशी नारा नही आत्म निर्भर भारत का संकल्प-...

आत्मनिर्भर भारत अभियान : स्वदेशी नारा नही आत्म निर्भर भारत का संकल्प- सीएम धामी

देहरादून 28 सितंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत करते हुए, इसे विकसित भारत निर्माण का सबसे बड़ा माध्यम बताया है। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वाहन किया कि आगामी त्यौहारी सीजन में सभी स्वदेशी को प्राथमिकता देने का संकल्प लें। क्योंकि मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड के मूल मंत्र से ही विकसित भारत का निर्माण होगा।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान का प्रदेश में आगाज किया है। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों के सम्मुख अभियान के लोगो और स्लोगन हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी को लॉन्च किया। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने इस अभियान को विकसित भारत निर्माण में महत्वपूर्ण माध्यम बताया। साथ ही कहा, स्वदेशी केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है। ये प्राचीन काल से सनातन संस्कृति की हमारी जीवन पद्धति है। “स्वदेशी का संकल्प” हमारे किसानों, कारीगरों, छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के प्रति सम्मान है। “स्वदेशी का संकल्प” केवल आर्थिक मजबूती का साधन नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति हमारा प्रेम और समर्पण है। क्योंकि जब हम स्वदेशी अपनाते हैं तो हम न केवल अपने देश की मिट्टी से जुड़ते हैं, बल्कि अपनी अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

वहीं इस मुद्दे के ऐतिहासिक पक्ष की चर्चा करते हुए बताया कि स्वदेशी आंदोलन ने स्वतंत्रता संग्राम में नई ऊर्जा भरी। लोकमान्य तिलक, महर्षि अरविंदो और महात्मा गांधी जैसे नेताओं का नेतृत्व हमें दिखाता है कि स्वदेशी आंदोलन राष्ट्रनिर्माण का आधार था। स्वतंत्रता के बाद भी दत्तोपंत ठेंगड़ी जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने स्वदेशी आधारित आर्थिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया।

कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया और “वोकल फॉर लोकल” से लेकर “मेक इन इंडिया” तक कई अभियान प्रारंभ किए।
आज स्वदेशी का स्वरूप केवल खादी और दीयों तक सीमित नहीं है, बल्कि ब्रह्मोस मिसाइल, तेजस विमान, सेमीकंडक्टर, डिजिटल इंडिया और यूपीआई जैसी आधुनिक तकनीक तक फैल चुका है। कोविड संकट में PPE किट और वैक्सीन निर्माण भारत की स्वदेशी शक्ति का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने स्वदेशी की ताकत को पूरे विश्व को दिखा दिया।

इस राष्ट्रव्यापी अभियान में उत्तराखंड के योगदान का जिक्र करते हुए कहा, हमने राज्य में बहुत से कदम इस दिशा में उठाए हैं। जिसके तहत लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर हमने उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद को बहुत अच्छा विकल्प बनाया। पीएम मोदी की मौजूदगी में विपणन हेतु “हाउस ऑफ हिमालयाज” नामक अंब्रेला ब्रांड की स्थापना की है। साथ ही “एक जिला दो उत्पाद” जैसी योजना के माध्यम से भी जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। हमारे किसान और काश्तकार, शहद, मंडुवा, झंगोरा, रागी, मसालों और औषधीय पौधों की खेती द्वारा आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा, स्वदेशी के क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और लघु उद्योग को प्रोत्साहन दिया जाएगा। युवाओं को स्टार्टअप और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्वदेशी उद्यमिता की ओर आगे बढ़ाया जाएगा। ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान के तहत उत्तराखंड में जन जागरण किया जाएगा।

इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि मैं, उत्तराखंड की जनता और देशवासियों से आह्वान करता हूँ कि दीपावली हो या विवाह, त्योहार हो या दैनिक उपयोग की वस्तुएँ, हमें स्वदेशी को ही प्राथमिकता देनी चाहिए। हम संकल्पबद्ध होकर अपनी दैनिक उपभोग की वस्तुओं की सूची बनाए, उसमें क्या अधिक से अधिक स्थानीय और स्वदेशी उत्पाद का प्रयोग कर सकते है, इस दिशा में प्रयास करें। हमारे व्यापारी भाई-बहन भी गर्व से कहें “यह स्वदेशी है।” यही सामूहिक प्रयास हमें “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में आगे ले जाएगा। आज समय आ गया है कि हम सभी मिलकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” मंत्र को अपनाएँ।
इस अवसर पर अभियान के प्रदेश संयोजक श्री कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री श्री कुंदन परिहार, प्रदेश महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत, प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री मनवीर सिंह चौहान, सह संयोजक राजेंद्र नेगी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रुचि भट्ट प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया संयोजक
भाजपा, उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News