33.2 C
Dehradun
Wednesday, March 26, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारस्वदेशी महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर बोले सतपाल महाराज, उत्तराखंड में...

स्वदेशी महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर बोले सतपाल महाराज, उत्तराखंड में स्वरोजगार का बहुत बड़ा स्कोप

स्मृति विकास संस्थान द्वारा आयोजित स्वदेशी महोत्सव 2025 में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दिए उद्यमिता प्रोत्साहन के मंत्र

देहरादून : स्मृति विकास संस्थान द्वारा आयोजित स्वदेशी महोत्सव 2025 के आज पांचवे दिन समापन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज राज्य मंत्री संस्कृति विभाग मधु भट्ट कार्यक्रम के आयोजक सुरेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त तौर पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

आज उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मान व समापन समारोह में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हम देवभूमि उत्तराखंड के निवासी हैं हमारे यहां योग अध्यात्म हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है हमारा खानपान हमारा पहनावा इन सबको संवर्धन और संरक्षण करके हमारी अपनी संस्कृति को आगे बढ़ने का दायित्व आज के युवाओं की जिम्मेदारी है।

कैबिनेट मंत्री ने स्वरोजगार का उदाहरण देते हुए कहा कि केदारनाथ मंदिर में उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसने इस यात्रा सीजन में 6 लाख की ककड़िया बेची।

उन्होंने कहा कि हमारे उत्तराखंड में स्वरोजगार का बहुत बड़ा स्कोप है आप पहाड़ों पर होमस्टे बनाकर और स्थानीय उत्पादों से समान तैयार कर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्मृति विकास संस्थान द्वारा स्वदेशी महोत्सव 2025 के सम्मान व समापन समारोह का सफल आयोजन के लिए मेरी ओर से सुरेंद्र सिंह सहित संस्था के सभी पदाधिकारी सदस्यों प्रदर्शनी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा कि स्वावलम्बी भारत अभियान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के द्वारा संचालित एक अभियान है इसकी अगुआई स्वदेशी जागरण मंच कर रहा है।

राज्य मंत्री संस्कृति विभाग मधु भट्ट ने कैबिनेट मंत्री सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहां की यहां पर लगे स्टाल जिनमे ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ एवं कृषि यंत्र रखे हुए हैं यह हमारे स्वदेशी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं हमारे खाद्य उत्पाद हमारी परंपरा का एक समृद्ध इतिहास है आज मंच पर उपस्थित विद्यार्थियों में उन्हें भारत का भविष्य दिखाई दे रहा है उन्होंने उपस्थित लोगो का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे पहाड़ के उत्पाद जीवित रहेंगे संरक्षित रहेंगे तभी स्वदेशी का सपना साकार होगा और यह सब हमे मिलकर करना होगा।

कार्यक्रम आयोजक और स्मृति विकास संस्थान अध्यक्ष व स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र प्रमुख सुरेंद्र सिंह सिंह ने कैबिनेट उत्तराखंड में स्वरोजगार का बहुत बड़ा स्कोप सतपाल महाराज और उपस्थित आज के विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद दिया।

वही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मधु भट्ट संरक्षक विशंभर बजाज एवं भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भुवन डबराल ने उरेडा, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, उत्तराखंड फॉरेस्ट रिसर्च मैनेजमेंट प्रोजेक्ट, रेशम फेडरेशन आदि स्टालों का निरीक्षण भी किया।

आज के कार्यक्रम में मंत्री सतपाल महाराज राज्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार मधु भट्ट विशिष्ठ अतिथि संजय प्रजापति विशंभर बजाज सहित बड़ी संख्या में आसपास की जनता और दूर दराज के क्षेत्र से आए लोगो सहित कई युवा विद्यार्थी शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन प्रवीण पुरोहित ने किया साथ ही कार्यक्रम में जुनून डांस अकेडमी व अरलीन कौर द्वारा सुन्दर सुन्दर प्रस्तुतियां दी गयी।

कार्यक्रम में विशाल गुप्ता, हितेश कुमार, अर्चना सिंघल, नीता कांडपाल, सुमन चौहान, पार्षद मनोज जाटव, पार्षद विमला गौड़ सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News