Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडसनराइज अकेडमी ने अपना वार्षिक खेल दिवस ओ. एफ. डी. ग्राउंड में...

सनराइज अकेडमी ने अपना वार्षिक खेल दिवस ओ. एफ. डी. ग्राउंड में धूमधाम से मनाया

रविवार दिनांक 10 नवम्बर को देहरादून के रायपुर रोड़ स्थित सनराइज अकेडमी ने अपना वार्षिक खेल दिवस ओ. एफ. डी. ग्राउंड में मनाया जिसमें मुख्य अतिथि ओ. एल. एफ. के चीफ जनरल मैनेजर श्री विपुल कुमार सिन्हा थे और विशिष्ट अतिथि थे अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट श्री विनोद कुमार पोखरियाल जिनकी गरिमामयी उपस्तिथि ने कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए ल अतिथियों का स्वागत विद्यालय की चेयरपर्सन विदुषी निशंक, प्रबंधन निदेशिका पूजा पोखरियाल और प्रधानाचार्या नीतू तोमर ने शॉल और समृद्धि सूचक चिन्ह भेंट देकर किया l
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित करके किया गया l प्रधानाचार्या नीतू तोमर ने स्वागत भाषण दिया और विदुषी निशंक ने उपस्थित जन समूह को विद्यालय की उपलब्धियों क्े बारे में बताया l इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक श्री बाल कृष्ण चमोली,निदेशक डॉ आर. एम. सक्सेना, एडवोकेट आर्यन देव उनियाल के साथ विभिन्न विद्यालयों के डायरेक्टर और प्रधानाचार्य उपस्थित थे l
टोर्च लाइटिंग के साथ ही विद्यालय का झंडा फहराया गया और विद्यालय के चारों सदनों ने मार्च पास्ट द्वारा उत्कृष्ट समन्वय का परिचय दिया और इसके बाद एक के बाद मनमोहक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया l प्लेग्रुप, नर्सरी, एल.के.जी और यू. के. जी. कक्षाओं के नन्हे मुंन्हो ने विभिन्न रोचक दौड़ प्रतियोगिताओं में रंग बिरंगे परिधानों में प्रतिभाग किया l योग प्रस्तुति ने उपस्तिथ जन समूहों को योग के महत्व और सुन्दरता से परिचित करवाया l कक्षा 1,2 और 3 के विद्यार्थियों ने भी कार्टून रेस, हूपला रेस और लेमन एंड स्पून रेस में अपनी प्रतिभा दिखाई l जौनसारी लोकनृत्य प्रस्तुति ने सभी की तालियाँ बटोरी l इसके बाद कक्षा 4 और 5 के छात्र -छात्राओं ने विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में अपना दम -खम दिखाया l खेल दिवस के इस कार्यक्रम में एक और आकर्षण का केंद्र रही – ज़ूम्बा प्रस्तुति जिसने सभी में स्फूर्ति का संचार कर दिया l विभिन्न आयु -वर्गों के अंतर्गत 200 और 400 मीटर रिले रेस भी आयोजित की गईं l विद्यालय के छात्रों ने ताईकवोंडो के हैरतअंगेज कौशल से सभी को दांतों तले ऊँगली दबाने पर विवश कर दिया l टग ऑफ़ वार में शिवाजी सदन विजयी रहा l अभिभावकों की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए उनकी दौड़ प्रतियोगिता करवाई गईl विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकायों ने भी दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया l ओवरआल ट्रॉफी प्रताप सदन ने हासिल की l इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने विजेताओं को मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया और बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और जीत से अधिक प्रतिभाग के आनंद को अधिक महत्वपूर्ण बताया l इस कार्यक्रम में बी. एड. कॉलेज की प्राचार्या पूनम शर्मा, समस्त स्टाफ और डी. फार्मा की प्रिंसिपल अपेक्षा रावत और उनका स्टाफ, विद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी मोनिका शर्मा, कोऑर्डिनेटर प्रतिभा खत्री, प्रीति बक्शी और नूपुर दत्ता सहित सारा स्टाफ मौजूद रहा l धन्यवाद -ज्ञापन प्रतिभा खत्री ने दिया l सारे कार्यक्रम का मंच -संचालन विद्यालय के विद्यार्थियों ने सुचारु रूप से किया l कार्यक्रम का समापन मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत द्वारा किया गया l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News