देहरादून, प्रदेश में हो रहे चौमुखी विकास के क्रम में किच्छा विधानसभा के खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की सौगात हमारे राज्य के विकास की दिशा में बड़ा कदम है। समाजसेवी पवन दूबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस उपलब्धि के लिए आज प्रातः 10 बजे, इंदिरा गांधी खेल मैदान में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। पवन ने बताया कि क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि और दो बार लगातार किच्छा विधानसभा से विधायक चयनित हो विकासपथ पर किच्छा क्षेत्र को अग्रसर रखने वाले, जिन्हें जनता विकास का भगीरथ कह पुकारती है ऐसे जनसेवक राजेश शुक्ला का जन्मदिन भी आज ही है। कहा कि क्षेत्रवासियों के हित में हमेशा समर्पित रहने वाले शुक्ला की मेहनत का ही परिणाम है कि आज किच्छा में एम्स का सेटेलाईट सेन्टर बन रहा है और मुख्यमंत्री धामी आज उसके प्रगति कार्य का निरिक्षण भी करेंगे। किच्छा में आयोजित हो रहे नागरिक अभिनन्दन समारोह का संयोजन जनसेवक, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला द्वारा ही किया गया है और वह जनता के लिए सदैव समर्पित थे, हैं और हमेशा समर्पित रहेंगे। पवन ने शुक्ला को जन्मदिवस पर बधाई प्रेषित करते हुए सफल आयोजन हेतु शुभकामनायें दीं।