विकासनगर बिग ब्रेकिंग, सवारी वाहन व लोडर की हुई भिड़ंत, भिड़ंत होने पर पलटे दोनों वाहन
वाहन पलटने से मौके पर हुई दो लोगों की मौत
देहरादून: आज विकासनगर से देहरादून की ओर आ रही बस और लोडर के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 112 के माध्यम से थाना सहसपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सिंहनी वाला क्षेत्र में एक बस और लोडर सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सूचना पर थाना सहसपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच कर रहात एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर तत्काल उपचार के लिए ग्राफिक एरा अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों द्वारा बस सवार एक व्यक्ति और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना में 14 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बस विकास नगर से देहरादून आ रही थी जो सिंहनीवाला के पास सामने से आ रहे एक लोडर वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।