देहरादून।
नवाचार और नवोन्मेष के लिए ख्यातिलब्ध श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने इस बार भी नवाचार की परम्परा को जारी रखते हुए लीक से हट कर दीपावली महोत्सव और सम्मान समारोह का भव्य तरीके से आयोजन किया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित टाउन हॉल में सोमवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने दीपावली महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि निरंजनी अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर गिरी महाराज अति विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उसके बाद लोक कलाकारों ने गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति दी। निरंजनी अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरि महाराज के आशीर्वाद के बाद कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होमगार्ड विभाग के “मस्का बाजा बैंड” ने अपनी धुन से सबका मन मोह लिया। यह पहला मौका था जब किसी पत्रकार संगठन ने होमगार्ड बैंड को मंच पर मौका दिया।उसके बाद उत्तराखण्ड के गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी लोक कलाकारों ने अपनी – अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान भरतनाट्यम् की जानी मानी कलाकार नीतीशा जोशी की प्रस्तुति से हेमा मालिनी के नृत्य की याद दिला दी। नीतीशा जोशी भी उसी स्कूल की परास्नातक हैं, जहां से मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भरतनाट्यम की बारीकियां सीखीं थी। उसके बाद बेहद चर्चित गाना “राम आयेंगे” पर छोटी सी परी नित्या ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
समारोह में अलग – अलग सरकारी और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। यह पहला मौका था जब सेना, अर्द्ध सैनिक बल, चिकित्सा, प्रबंधन, समाज सेवा, सरकारी सेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को किसी पत्रकार यूनियन ने सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त इसी समारोह में पत्रकारों की चार बेटियों को दीपावली का तोहफ़ा देते हुए स्वस्थ रहने का संदेश देते हुए साइकिल को भेट की गई। समारोह कई अर्थों में यादगार रहा। इसमें प्रदेश की काशीपुर, हरिद्वार, रुद्रपुर आदि कई इकाइयों के पत्रकार भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन दैनिक भास्कर के ब्यूरो प्रमुख विक्रम श्रीवास्तव ने किया। सपरिवार आने वाले पत्रकारों को उपहार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया