सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून द्वारा आयोजित आई पी एस सी आल इंडिया ( नेशनल ) अंडर 17 गर्ल्स फुटबाल टूर्नामेंट में 26 खिलाडी
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स एवं टूर्नामेंट के आयोजक कमलजीत सिंह धालीवाल ने बताया की 28 जून से 3 जुलाई 2025 तक स्कूल मे आई पी एस सी अंडर 17 गर्ल्स फुटबाल आल इंडिया ( नेशनल ) टूर्नामेंट का आयोजन हुवा था
जिसमें विजेता टीम विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार हरियाणा की टीम सुब्रतो मुख़र्जी इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2025 अगस्त महीने मे प्रतिभाग करेगी भारत वर्ष से विभिन्न स्कूल की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था उसके बाद समस्त स्कूल से बेहतरीन खिलाडी चुने गए जिसमें मैच कमिश्नर, मुख्य सेलेक्टर एवं ऑब्जर्वर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ( पूर्व नेशनल खिलाडी, रेफरी और इंटरनेशनल कोच ) और हेड मास्टर डॉ दिलीप कुमार पांडा, संदीप कशातरिया, नावेद रुक्सर, अनिल कुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, आयोजक एवं हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स कमलजीत सिंह धालीवाल के द्वारा बेहतरीन गर्ल्स टीम का सिलेक्शन किया गया जिसमें 26
खिलाडी के नाम है
धृष्टि बंसल, सिमोने सिंह मलिक, पलक अग्रवाल, समृद्धि राय, वंशिका शर्मा, रितवी खिलोरे, शमाईरा श्रद्धा, पल्लवी पाल, तम्मना ढांडा, नविया अग्रवाल, याक्शी खुलारिया, तनिष्का, कमाक्क्षी ओझा, धीरती मारु, निशिता देवली, कृष्णना परिवाल, उन्नति सिंह चंदेल, भविनी रोहित सूद
और स्टेण्ड बाय मे दक्षा, भवाना एन एस, अदा सिंह, तेजस्वी सदाना, एंजेल आनंद, रया पूरी, औलिया अरुण शर्मा, मिशा तलवार
एस जी एफ आई अंडर 17 गर्ल्स फुटबाल नेशनल टूर्नामेंट दिसम्बर 2025 महाराष्ट्र मे आयोजित होगा