यह बहुत ही खुशी की बात है कि सरकार ने ज्वेलर्स की काफी टाइम से चली आ रही मांग को मानते हुए कस्टम ड्यूटी को घटाया है ।
इसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं ।
इससे स्मगलिंग हटेगी और ग्रे मार्केट खत्म होगी जिस कारण इसका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा । इसकी अनाउंसमेंट होते ही सोने में अभी तक सोना 4350 रुपये प्रति तोला घट गया है ।
टैक्स स्लैब में सुधार करके सरकार ने टैक्सपेयर को सीधा लाभ पहुंचाया है और जो टैक्स नहीं देते उन्हें टैक्स पेयर के पूल में आने के लिए निमंत्रण दिया है जोकि सीधे सीधे राष्ट्र हित में है ।
सुनील मेसोंन
अध्यक्ष, सर्राफा मण्डल देहरादून ।
महासचिव , दून उद्योग व्यापार मण्डल, देहरादून ।
स्टम ड्यूटी को घटाया