मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सरकार के 3 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने की अवसर पर हेमंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में आयोजित चिकित्सा एवं बहुउद्देशी शिविर का शुभारंभ किया। सेवा सुशासन और विकास की थीम पर आधारित इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर बलिदानियों एवं आंदोलनकारियों को नमन करा। उन्होंने कहा कि बीते 3 सालों में हमने राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। विभिन्न क्षेत्रों में हमने अनेक उपलब्धियां हासिल की है। सीएम धामी ने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत अल्मोड़ा की इस पुण्य धरा में आयोजित यह कार्यक्रम जनोपयोगी रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य सेवक के रूप में शपथ लेने लेते ही उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक हम राज्य में प्रत्येक क्षेत्र को विकसित और आत्मनिर्भर नहीं बना देते हैं तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। हमने अब तक विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य करने का प्रयास किया है।
सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के हित में लगातार निर्णय लेती आ रही है। इसी का परिणाम है कि हमने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने करके देश में नया कृतिमान स्थापित किया है। राज्य में सशक्त भू कानून लाकर उत्तराखंड को संरक्षित करने का काम भी हमने किया है। पिछले 3 वर्षों में उत्तराखंड में सेवा सुशासन और विकास के नए आयाम हमने स्थापित किए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना और मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में लगे विभागीय स्टालों का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह स्टॉल मात्र औपचारिकता ना रहे बल्कि इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा, रानीखेत प्रमोद नैनवाल, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा , पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा महेश निहाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा आम जन उपस्थित रहे।