मनोवैज्ञानिक एवं संख्य योग फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा अब तक हजारों युवाओं को ना ड्रग लेंगे ना लेने देंगे अभियान से जोड़कर नशा न करने की शपथ दिलवा चुके हैं। उन्होंने आकाशवाणी देहरादून के माध्यम से भारत के युवाओं को तिरंगे की ताकत बताते हुए आवाहन किया कि देश की युवा देश की ताकत है इसलिए वहां मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहे और नशे के जाल में न फंसे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में 60000 से ज्यादा युवा ना ड्रग लेंगे ना लेने देंगे अभियान से जुड़कर जीवन में कभी भी ड्रग न लेने की शपथ ले चुके हैं। वह अपने इस अभियान को आगे बढ़ते हुए पूरे देश तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है।