कनखल, हरिद्वार स्थित संत महेन्द्र सिंह एन्क्लेव, मिश्रा गार्डन में 24 नवंबर को गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर एक भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस पवित्र आयोजन में सहारनपुर से आए रागियों ने और शबद कीर्तन से संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में निर्मल संतपुरा के महंत संत जगजीत सिंह जी ने समाज के सदस्यों द्वारा इस पावन आयोजन को सफल बनाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने संगत को गुरु नानक देव जी के उपदेशों का अनुसरण करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर संत बलजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, हरविंदर सिंह भाटिया, हरविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, परमिंदर सिंह गिल, चक्षु गोयल, रॉबिन ग्रोवर, डॉ. शीलू भाटिया, संदीप कौर और अपनींदर कौर सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। हरिद्वार की मेयर श्रीमति अनीता शर्मा, मयंक गुप्ता, महेश पंजवानी और अर्पित पंजवानी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
संगत ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और गुरु का लंगर ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह आयोजन समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देने में पूरी तरह सफल रहा। उपस्थित लोगों ने इस पावन अवसर पर गुरु नानक देव जी के आदर्शों और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया।