संख्य योग फाऊंडेशन उत्तराखंड भारत के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान “ना ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे “मैं आज समस्त राज्य में 50000 युवाओं को शपथ दिलाने का एक मुकाम हासिल किया यह मुकाम आज वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक और फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर मुकुल शर्मा ने DAV स्कूल डिफेंस कॉलोनी देहरादून में 800 युवाओं को शपथ दिलाकर पूरा किया
डॉ मुकुल शर्मा आज स्कूल में मनाइए जा रहे पर्व इगाज मैं बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे अपने अपने भाषण में डॉक्टर शर्मा ने श्री राम के चरित्र के बारे में बच्चों को बताया की कैसे श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम बने
डॉ शर्मा ने पूरे स्कूल की फ्री में आजीवन काउंसलिंग करने का प्रॉमिस किया