संख्य योग फाउंडेशन ने युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को और बेहतर जीवन बनाने के लिए आज भगवत गीता के सत्र का आयोजन किया जिसमें भगवान कृष्ण के द्वारा दिए गए उपदेश का विस्तृत रूप से वर्णन किया गया और बताया गया कि भगवान कृष्ण हमेशा हर युग में रहे हैं इस युग में वह भगवत गीता के रूप में युवाओं के बीच में है और सभी युवा अर्जुन के रूप में भगवान कृष्ण से सीखते हैं युवाओं ने इस सत्र में बढ़-चढ़कर भाग लिया और जीवन में भगवान कृष्ण की शिक्षा को ग्रहण करने की शपथ दी अंत में संख्य योग फाउंडेशन के फाउंडर प्रेसिडेंट और वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉक्टर मुकुल शर्मा ने सभी युवाओं को ड्रग्स न लेने की शपथ दिलाई और भगवान कृष्ण से प्रार्थना की कि युवाओं को उनकी मनो स्थिति को हमेशा ठीक रखें विकारों से दूर रखें,और राज्य तथा राष्ट्र में कीर्तिमान स्थापित करने के लिए युवाओं को आशीर्वाद दें
सभी युवाओं को श्री धीरज सिंह सत्या कंप्यूटर एमडीडीए परिसर के द्वारा भगवत गीता निशुल्क प्रदान की गई
इस सत्र में डॉक्टर मुकुल शर्मा के साथ मनोवैज्ञानिक नैंसी, अरुणिमा, दृष्टि यादव, उर्मिला, रश्मि, अनीता अमृतांश, लकी सिंह,आयुष देव थापा ने प्रतिभा किया