शनिवार को जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए और मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी करने के कारण डीएम ने जिले में छुट्टी के आदेश दिए हैं ।देहरादून जिले में 1 से लेकर 12 तक के स्कूलों एवं शैक्षिक संस्थानों में छुट्टी के आदेश दिया है।CPC_2324_A3_383831002_IntimationOrder