नैनीताल, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के समाससेवी पवन दूबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो साझा की है जिसमें वह नैनीताल के एक पहाड़ की चोटी पर योग मुद्राएँ करते नजर आ रहे हैं। पवन ने उस वीडियो के माध्यम से सभी को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की हैं।
पवन से जब इस बारे में संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि योग हमारी सभ्यता का अभिन्न अंग रहा है। करो योग रहो निरोग यह कहावत सदियों से यूंहि नहीं चली आ रही है यह सत्य भी है। पवन ने बताया कि योग आपके शरीर में बाहर ही नहीं अपितु बाहर से जो नजर नहीं आते उन भाग या अंगों पर भी अपना पूरा असर दिखाता है। कहा कि पहाड़ पर योग करने का विचार वहाँ की शुद्ध वायु के कारण जहन में आया था, और नैनीताल जैसी खूबसूरत व शीतल जगह पर पहाड़ की चोटी पर योग करते हुए नजारों को देखने में अलग ही आनन्द है।