22 जुलाई से देवभूमि उत्तराखंड में शुरू हुई कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरा ट्रैफिक प्लान बना रखा है जिसके तहत शहरी क्षेत्रों में कांवड़ियों के वाहनों को आवागमन करने की इजाज़त नहीं है। इस बात को लेकर देहरादून के एस.पी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि किसी भी कांवड़ वाहन को नगर क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं है चाहे वो सहारनपुर, हरिद्वार या मसूरी की तरफ से आ रहा हो। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी कांवड़ वाहन को आशारोड़ी या विकासनगर की तरफ से हरिद्वार के लिए जाना है तो वो आई.एस.बी.टी से रिस्पना पुल होते हुए जाएंगे और अगर कोई हरिद्वार या ऋषिकेश से विकासनगर जाना है तो वो भी इसी तरह रिस्पना पुल से आईएसबीटी और शिमला बायपास रोड के रास्ते से जाएंगे लेकिन उन्हें मसूरी मार्ग का उपयोग करने की अनुमति नहीं है।
शहरी क्षेत्रों में कांवड़ियों का आना प्रतिबंधित
RELATED ARTICLES