हरिद्वार, 20 अगस्त 2025 — रोटरी क्लब, कनखल की ओर से आज होटल जैस्मिन, सिडकुल में आयोजित रक्तदान शिविर अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पुनीत कार्य का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमेन पीपी रोटेरियन डॉ. विशाल गर्ग, रोटेरियन प्रदीप अग्रवाल एवं रोटेरियन गौरव शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। 🙏
रोटेरियनों की निःस्वार्थ सेवा भावना 🤝 और रक्तवीरों के उत्साहपूर्ण सहयोग ❤️ से कुल 103 यूनिट रक्त 💉 एकत्रित किया गया, जो ज़रूरतमंदों के जीवन में आशा की किरण बनेगा।
रोटरी क्लब कनखल , अपने समर्पित सदस्यों को उनके अमूल्य योगदान और समय के लिए हार्दिक धन्यवाद 🙌 ज्ञापित करता है, विशेष रूप से:
– पीपी रोटेरियन अशोक सप्रा जी
– रोटेरियन केशव जोशी
– रोटेरियन अनुभव गर्ग
– रोटेरियन आशीष सप्रा
– आईपीपी रोटेरियन अक्षय अग्रवाल
– पीपी रोटेरियन परवीन चावला
– पीपी रोटेरियन चेतन घई
– रोटेरियन साहिल चावला
– रोटेरियन राजेश त्यागी
– रोटेरियन मनोज सुबुधि
– रोटेरियन बिक्रमजीत सिंह
– हरविंदर सिंह (रिंकू)
– रोटेरियन चारुन एम जैन
– श्री हरविंदर सिंह भाटिया
विशेष धन्यवाद उन प्रथम बार रक्तदान करने वाले प्रेरणास्पद प्रतिभागियों को भी, जिनमें शामिल हैं:
एन्न सिमरन, एन्न ज्योति शर्मा और एन्न सोनल जैन। 💐
यह शिविर न केवल मानवता की सेवा का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना को भी सशक्त किया।
सादर,
रोटरी क्लब, कनखल