प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने किया दशहरा ग्राउंड का निरीक्षण
प्रेमनगर में गुरुवार को दशहरा ग्राउंड में निर्माणाधीन स्टेडियम में गड्डे में गिरने से मरे बच्चे के परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए और निर्माणाधीन स्टेडियम के कार्य को कर रहे लापरवाह ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए यह बात आज पीड़ित परिवार से मिलने व निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। मैके से लौटने के बाद उन्होंने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रेमनगर में दशहरा ग्राउंड के आस पास के लोगों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि पिछले चार महीनों से स्टेडियम के निर्माण का कार्य चल रहा है किंतु क्षेत्र के लोगों को ना तो विश्वास में लिया गया ना ही निर्माण कार्य के आसपास कोई चेतावनी का बोर्ड लगा है और ना ही निर्माण कार्य जहां बड़े बड़े गड्ढे खुदे हुए हैं जिनमें से एक गढ्ढे में गिर कर बच्चा मर गया उनकी देख रेख के लिए कोई चौकीदार नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन स्टेडियम के चारों ओर गड्ढों में पानी भरा हुआ है और इससे इलाके में डेंगू फैल सकता है । श्री धस्माना ने बताया कि क्षेत्र की महिलाओं ने स्टेडियम के आसपास नशेड़ियों द्वारा हर वक्त नशा करने की शिकायत की और कहा कि उनके कारण स्टेडियम के आस पास से युवतियां व महिलाओं को सुरक्षा का डर बना हुआ रहता है। श्री धस्माना ने कहा कि वे इस संबंध में शीघ्र ही पुलिस के उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे। प्रेमनगर में श्री धस्माना के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र तनेजा व महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुभाष नागपाल व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।सादर सूर्यकांत धस्माना वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड