प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे बड़े धार्मिक सांस्कृतिक समागम प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर आज संगम में आस्था की डुबकी लगाई। प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर पीएम मोदी ने सनातन संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था को प्रकट करते हुए डुबकी लगाई। पीएम मोदी हमेशा से ही भारतीय संस्कृति और समृद्ध परंपराओं को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करते आ रहे हैं। धर्म के नैतिक मूल्यों के ध्वज पताका को फहराते हुए यह महाकुंभ वसुदेव कुटुंबकम की भावना को भी बल दे रहा है। पीएम मोदी ने मां गंगा को प्रणाम कर डुबकी लगाई।