आज से 14 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय खेलों में देशभर के 11000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं । आज रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पीएम मोदी ने खेलों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि आज दिव्य हो गयी है। बद्रीनाथ केदारनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद लेकर खिलाड़ी खेल रहे हैं । राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं । इस बार के नेशनल ग्रीन गेम है। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र काशी से ढाई लाख युवाओं को हर साल खेलने का मौका मिला है। हम खेल को भारत के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं । देश तीसरी आर्थिक शक्ति बनने के लिए अग्रसर है, उसके पीछे भारत की इकोनामी भी मुख्य है । खिलाड़ी के पीछे एक बड़ी टीम होती है । भारत खेल का सामान बनाने में आगे बढ़ रहा है । मेरठ में हजारों फैक्ट्री है जहां भारत समान बना रहा हैं । देश के खिलाड़ी मुझे पीएम यानी परम मित्र मानते हैं आपका यह विश्वास मुझे ऊर्जा देता है ।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्टेडियम में फ्लैश लाइट जलवाकर नेशनल गेम्स की शुरुआत की घोषणा की। साथ ही उन्होंने युवाओं से फिट इंडिया मूवमेंट का भी आवाहन किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज मोटापे की समस्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। हर उम्र के लोग, युवा इससे प्रभावित हो रहे हैं। इससे डायबिटीज और हार्ट की समस्यायें पैदा हो रही है। फिट इंडिया मूवमेंट से युवा जागरूक हो रहा है।
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहीं कुछ बड़ी बातें
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को अपने विकास के और रास्ते बनाने होंगे ।
उत्तराखंड में शीतकालीन यात्राओं को प्रोत्साहित करना जरूरी है। शीतकाल में यहां जरूर आए।
पीएम मोदी ने युवाओं से फिट इंडिया मूवमेंट का आवाहन किया।
उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बना है जिसमें सर्वप्रथम यूसीसी लागू किया है।
यूसीसी से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। खेल भी हमें भेदभाव की भावना से दूर करता है । यह भावना यूसीसी की भी है।
यूसीसी किसी से भी कोई भेदभाव नहीं रखता। यूसीसी में सभी बराबर के हकदार हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2036 के ओलंपिक के लिए पूरा जोर लगा रहा है। यह सिर्फ खेल का आयोजन नहीं होता यह जहां भी होता है वहां अनेक क्षेत्रों में गति मिलती है ।
पीएम मोदी ने कहा कि हॉकी में पुराने गौरवशाली दिन वापस लौट रहे हैं ।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के खिलाड़ी मुझे पीएम यानी परम मित्र मानते हैं, आपका यह विश्वास मुझे ऊर्जा देता है ।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि आपका समर्थन बड़े। 10 साल पहले भारत का स्पोर्ट्स का जो बजट था वहां आज तीन गुना हो चुका है।
देश तीसरी आर्थिक शक्ति बनने के लिए अग्रसर है , उसके पीछे भारत की इकोनामी भी है ।
उत्तराखंड में यह जो आयोजन हो रहा है उसमें सिर्फ खिलाड़ियों को ही फायदा नहीं होगा, उससे दूसरे सेक्टर ग्रो करते है।
मेरे संसदीय क्षेत्र काशी में ढाई लाख युवाओं को हर साल खेलने का मौका मिलता है। खेल को हम भारत के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं।
वही इस अवसर पर जुबिन नौटियाल की गीतों ने अपना जादू बिखेरा। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ किया और वह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए । इसके बाद गायक जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि 10000 से अधिक खिलाड़ी 35 खेलों में इन खेलों में प्रतिभाग करेंगे।इस आयोजन में सौर ऊर्जा का प्रयोग होगा और प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार के खेल ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 70 की समाप्ति की, राम मंदिर का निर्माण, यूसीसी लागू करना जैसे कई संकल्प को पूरा करने का कार्य किया है। हम राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में यूसीसी लागू करने का जो संकल्प हमने लिया था उसे पूर्ण करने में हम सफल रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों को उच्च सुविधा देने के साथ ही पर्यावरण का संदेश देने में भी सफल हम सफल रहेंगे।
इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने खेल मंत्री रेखा आर्य की कोशिशों की तारीफ करी।
उन्होंने कहा कि जिसकी वजह से खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बना सीटीसी और अन्य कमेटियों व अधिकारियों का उन्होंने आभार व्यक्त किया उत्तराखंड के लोगों की गर्म जोशी को उन्होंने सराहा इस अवसर पर हिमाचल नई दिल्ली हिमाचल हिमालय ने