प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर मुखवा- हर्षिल पहुंचे थे। उत्तराखंड में उन्होंने अब ‘घाम तापो पर्यटन’ नए विजन का मंत्र दे गए। उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है। यहा प्रगति के लिए नए रास्ते खुले हैं। उनका यह दौरा कई मायनो में यादगार बन गया है । वह जाते-जाते शीतकालीन यात्रा के लिए सीएम धामी की पीठ थपथपाकर गए ।
वह देश के पहले प्रधानमंत्री है जो भारत-तिब्बत सीमा से जुड़े उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ सीमावर्ती जिलों के बाद अब उत्तरकाशी के मुखवा-हर्षिल पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री के नाम एक और नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है वह देश के पहले प्रधानमंत्री के बने हैं जो गंगा की शीतकालीन पूजा स्थल पहुंचे।
चार धाम शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीमांत जिले उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा-हर्षिल की यात्रा पर पहुंचे। पीएम मोदी भारतीय वायु सेवा के विशेष विमान से सुबह जॉली ग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे , यहां से उन्होंने एमआई 17 से उत्तरकाशी के लिए उड़ान भरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा के दर्शन के करीब 20 मिनट तक गर्भ गृह में पूजा अर्चना की।
वह देश के पहले प्रधानमंत्री बने हैं जो मां गंगा की शीतकालीन पूजा स्थल पर पहुंचे यहां उन्होंने सबसे पहले मां गंगा की शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा स्थित गंगा मंदिर में पूजा अर्चना की।
पीएम मोदी के भाषण की कुछ अहम बातें
पीएम मोदी ने गढ़वाली भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की।