प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा स्थगित हो गया है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर राज्य की उत्तराखंड सरकार कई दिनों से तैयारियों में जुटी हुई थी। पीएम मोदी मां गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास मुखवा में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने आ रहे थे। खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री के यह यात्रा फिलहाल टल गई है। अब मार्च के पहले सप्ताह में आ सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव होगा। उन्होंने बताया कि 26 तारीख की शाम से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। लेकिन 27 फरवरी को बारिश की एक्टिविटी बढ़ जाएगी। जिससे प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी होगी। अब पीएम चार या 5 मार्च को मुखवा आ सकते हैं।
बिग ब्रेकिंग। प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड दौरा स्थगित, 27 फरवरी को आ रहे थे मुखवा
RELATED ARTICLES