पतंजलि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय शास्त्रोत्सव के समापन पर सीएम धामी ने किया प्रतिभाग
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली की ओर से पतंजलि विश्वविद्यालय में 62वें अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव का आयोजन किया गया । आज शस्त्रोत्सव समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित 62वें अखिल भारतीय शास्त्रोतसव के समापन समारोह में कई विद्वानजनों, आचार्यो, अध्यापकों, विद्यार्थीयो एवं संस्कृत प्रेमियों ने प्रतिभाग किया। संस्कृत केवल कला नहीं है बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जो वेदों शास्त्रों और उपनिषदों के माध्यम से हमारी जड़ों को सीचती है। इस अवसर पर सीएम धामी ने संस्कृत ग्राम योजना का शुभारंभ किया, जो संस्कृत के प्रचार प्रसार में ऐतिहासिक पहल है।
कार्यक्रम में योग ऋषि स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास वारखेड़ी सहित कई विद्वान उपस्थित रहे। ऐसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।