उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक मैदानों में बारिश और पहाड़ों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो रही है। बारिश और बर्फबारी से कारण कडाके की ठंड शुरू हो गई है। उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है मौसम विभाग में भी कई जगह में येलो लाइट जारी किया है। शनिवार सुबह से ही देहरादून में भी बारिश का दौड़ जारी है लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई। ठंड में इजाफा होते ही लोगों की मुश्किलें भी बढ़ रही है। ठंड से लोग घरों के कैद होने में मजबूर है। चमोली में बारिश के कारण कई जगहों पर बर्फबारी हो रही है बद्रीनाथ धाम में करीब तीन और हेमकुंड साहिब में चार फीट तक बर्फ जम गई है। फूलों की घाटी रुद्रनाथ, औली आदि जगहों में जमकर बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा औली सड़क पर कटर मशीन से बर्फ हटाने का काम जारी है , यहां पर्यटकों के वाहन बर्फ में फंस गए हैं। बद्रीनाथ हाईवे पर बर्फबारी के कारण यातायात बाधित हो गया है।
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ से लेकर जोशीमठ तक हर जगह बर्फ की चादर बीछ चुकी है। पिथौरागढ़ जिले की ऊंची चोटिया बर्फ से लबालब कर हो गई है।