ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह बुधवार को कांग्रेस को छोड़ BJP में शामिल हो गए। उन्होंने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। विजेंदर 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। पार्टी ने उन्हें साउथ दिल्ली से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे हार गए थे।विजेंदर सिंह ने कहा कि लोगों की उम्मीद पूरा करने के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में देश के विकास और लोगों की सेवा करने के लिए आया हूं।विजेंदर सिंह साल 2008 में बॉक्सिंग ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम में भी मेडल जीत चुके हैं। राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में नजर आए थे। विजेंदर सिंह को यूपी के मथुरा से लोकसभा का टिकट दिए जाने की चर्चा थी। माना जा रहा था कि विजेंदर सिंह को हेमा मालिनी के खिलाफ चुनावी समर में उतार जा सकता है।