09 अगस्त को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में होने वाले आयोजन हेतु समारोह की विशिष्ट अतिथि और नई दिल्ली की सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज को कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया। सुश्री बांसुरी स्वराज एवं नैनीताल से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट जी ने समारोह उपस्थित होने की सहमति दी और पूरे सहयोग का विश्वास दिलाया।हम उनके आभारी हैं..!
अध्यक्ष विजय सती, महासचिव सूर्य प्रकाश सेमवाल,कोषाध्यक्ष संजय तड़ियाल, मीडिया सचिव मुरार सिंह कंडारी और आयोजन समिति की कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मंजू बिष्ट जी थे.. ! और सांसदों से संपर्क प्रक्रिया चल रही है ..!*
CA राजेश्वर पैन्यूली..!
संयोजक- सांसद अभिनंदन आयोजन समिति।