थानाध्यक्ष राजपुर ने कई वाहनों को मारी टक्कर , SSP ने तत्काल किया निलंबित
जिस थाने में तैनाती, वहीं कई वाहनों को मारी टक्कर, हुआ मुकदमा दर्ज, एसएसपी अजय सिंह कड़ी कार्रवाई के निर्देश
देहरादून के राजपुर के थानाध्यक्ष शैंकी कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह मंगलवार देर रात नशे में धुत्त नजर आ रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने नशे की हालत में कार चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसको लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। थानाध्यक्ष को बचाने पहुंचे कुछ पुलिस कर्मियों पर भी लोग बरस पड़े। हालांकि, वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है।
रात को उथानाध्यक्ष राजपुर शैंकी कुमार को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया। वहीं, जिस राजपुर थाने में पोस्टिंग थी, वहीं शैंकी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया। इसके साथ ही एसएसपी ने प्रकरण में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं। उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल थाना अध्यक्ष कालसी को थानाध्यक्ष राजपुर के पद पर नियुक्त किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय ने एसपी सिटी देहरादून को निर्देशित किया है कि SO या अन्य लोग, जो भी संलिप्त हैं, का मेडिकल कराकर नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए समस्त प्रकरण की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी लेते गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं।