आज दिनांक 13.04.2025 को भारत की सभी राज्यो की राजधानी में नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम विभाग,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा डॉ भीमराव अम्बेड़कर जयंती की पूर्व संध्या पर जय भीम जय भारत पद यात्रा का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र संगठन उत्तराखण्ड द्वारा माननीय मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास ,खाद्य नागरिक आपूर्ति मामले, खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तराखण्ड सरकार) के नेतृत्व में जय भीम-जय भारत पद यात्रा का आयोजन प्रातः 7 बजे पेवेलियन ग्राउड से कनकचौक होते हुए गॉधी पार्क होते हुए धंटाधर में स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के स्मारक पर माल्या अर्पण कर पूर्ण हुई।
कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अथिति माननीय मंत्री जी द्वारा सभी स्वयं सेवको को संबोधित करते हुए उन्हें बाबा साहेब के संविधान निर्माण में दिए गए योगदान के बारे में बताया और सभी से आग्रह किया कि हमको उनके जीवन और व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए ।
कार्यक्रम में उपस्थित अति विशिष्ठ अतिथि सीआईएमएस कालेज के अध्यक्ष समाजसेवी एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान के जनक बाबा साहेब ने हमें एक मजबूत अधिकारो से युक्त संविधान दिया है अतः हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों का भी पूर्ण निष्ठा से पालन करें और यह सब तभी संभव होगा जब हमारी युवा पीढ़ी नशे रूपी दानव से दूर रह कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें और नशा मुक्त उत्तराखंड- आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने का संकल्प लें।
कार्यक्रम के अन्त में जिला युवा अधिकारी देहरादून श्री अविनाष कुमार द्वारा सभी अतिथियो एवं प्रतिभागियो का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में निदेषक खेल श्री पप्रशांत आर्य, राज्य एन0एन0एस अधिकारी डॉ सुनेना रावत, एस0के जयराज उपनिदेषक युवा कल्याण, जिला युवा अधिकारी श्री राहुल डबराल, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री हरगोविन्द सिहं मेहरा,श्री धर्मसिहं रावत, श्री प्रवेष सिहं बजवाल, राष्ट्रीय स्वयं सवेक श्री युवराज, श्री आषीश सगोई, इकरा सलमा,भैरवी, दीक्षा सहित 400 से अधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।