Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडNannhi Duniya: नन्ही दुनिया ने होली उत्सव का पर्व मदर हाउस में...

Nannhi Duniya: नन्ही दुनिया ने होली उत्सव का पर्व मदर हाउस में उत्साह पूर्वक मनाया

Nannhi Duniya: नन्ही दुनिया “बच्चों एवं उनके हितैषियों का अंतरराष्ट्रीय आंदोलन” सभी त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाती है । होली उत्सव का पर्व मदर हाउस में उत्साह पूर्वक मनाया गया ।अनेकों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी शिक्षाविद यहां प्राकृतिक सृजनात्मक व सादे तरीके से त्योहारों को मनाने की परंपरा देखकर आनंदित हुए।
होली के इस पावन पर्व पर सात्विका गोयल एवं चेरी ने सभी बच्चों के साथ मिलकर कागजों की चिड़िया ,मटकिया एवं पतंगों से प्रांगण को सजाया। जो खुशहाली का संदेश दे रहा था।
सभी बच्चों ने मिलकर सुंदर रंगोली बनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि शिक्षाविद श्रीमती पुष्पा मानस सचिव राज्य बाल कल्याण परिषद,श्री मती आशा रानी पैन्यूली संयुक्त निर्देशक सीमेंट उत्तराखण्ड , डा०
कल्पना त्रिपाठी शिक्षाविद, विदेश से आए मित्र एलीना ,मोना, नित्या ने मुख्य प्रवर्तक नन्हीं दुनिया के साथ संयुक्त रूप से पारंपरिक ढग से दीप प्रज्वलित कर किया ।
श्रीमती किरण उल्फत गोयल के निर्देशन में नृत्य नाटिका के माध्यम से
श्री कृष्ण के विभिन्न लीलाओं का वर्णन प्रस्तुत किया गया ।
श्री कृष्ण के विभिन्न रूप जैसे माखन चोर बनकर गोपियों के साथ रास लीला , पनघट पर होली खेलने की अति सुन्दर प्रस्तुती दी गयी।

विशेष बच्चों द्वारा “टेलीफोन के दुरुपयोग” नामक हास्य नाटिका
के माध्यम से दर्शाया गया कि फोन को इस्तमाल जरूरत करें पर दुरुपयोग ना करें।

विदेश से आयी अलीना द्वारा भारतीय कत्थक शैली में कजरी की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा मैंने अपनी जीवन में बच्चों के प्रति इतना संवेदनशील वातावरण नहीं देखा जो बच्चों के लिए प्रेरणादायक है ।


नन्ही दुनिया विकास नगर के बच्चो द्वारा जोश से भरी राजस्थानी लोकगीत की प्रस्तुती ने सभी ने खूब प्रशंसा की।
रंगशाला के कलाकारों के साथ विदेशी मेहमानों ने सेमी क्लासिकल रंगराजवा नृत्य की प्रस्तुति दे कर हर एक को चकित कर दिया।
अंत में बच्चों ने विदेशी मेहमानों के साथ फूलो की होली खेली जिससे पूरा वातावरण खुशहाली से भर गया।
उत्सव के अंत में नन्हीं दुनिया के मुख्य प्रवर्तक श्रीमती किरन उल्फत गोयल ने सभी विशिष्ठ अतिथियो, सदस्यो, नन्ही दुनिया से जुड़े सभी अध्यापकों, शिक्षाविद् समाज सेवी ,विदेश से आये महामनो ,पत्रकारों को तह दिल से आभार प्रकट किया।
कर्नल रवीन्द्र महोरोत्रा,
श्रीमती छाया शर्मा, श्री विजय गोयल,श्री रघुनंदन बहुगुणा,श्रीमती नीलम अग्रवाल,श्रीमती उर्मिला ठाकुर,आकांक्षा चौहान,
कविता ककर भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News