नैनीताल नगर पालिका के नवनियुक्त अध्यक्ष और सभासदों ने शुक्रवार को डीएसए बास्केटबॉल ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में शपथ ली। मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल को गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत में संयुक्त मजिस्ट्रेट ने डॉ. सरस्वती खेतवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अध्यक्ष के शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित 15 वार्ड सभासदों ने भी शपथ ली। इसके साथ ही नई पालिका बोर्ड का औपचारिक गठन हुआ।
पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी। इसके अलावा शौचालय निर्माण, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, विश्राम स्थलों का विकास और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत जैसे कार्य प्राथमिकता पर होंगे। उन्होंने पालिका कर्मियों को समय पर वेतन देने और उनकी समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया।
शपथ ग्रहण करने वालों में स्टॉफ हाउस के रमेश प्रसाद, शेर का डांडा के अंकित चंद्रा, राजभवन की काजल आर्या, हरिनगर की शीतल धीरज कटियार, स्नोव्यू के जितेंद्र कुमार पांडे, नारायण नगर के भगवत सिंह रावत, सूखाताल की ग़ज़ाला कमाल, अयारपाटा के मनोज साह जगाती, नैनीताल क्लब की सपना बिष्ट, कृष्णापुर के सुरेंद्र कुमार, सैनिक स्कूल की ललिता दफौटी, आवागढ़ के राकेश पवार, मल्लीताल बाजार के मुकेश जोशी मंटू और तल्लीताल बाजार की गीता उप्रेती शामिल रहे। वार्ड संख्या 9 के पूरन बिष्ट निजी कारणों से अनुपस्थित रहे।
इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश साह, पद्मश्री अनूप साह, वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह, पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, संजय कुमार संजू, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं राज्य आंदोलनकारी मुन्नी तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद नगर पालिका सभागार में परिचय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष और सभासदों ने नगर के विकास को लेकर अपने विचार साझा किए।