नागरिक सुरक्षा देहरादून द्वारा
नागरिक सुऱक्षा देहरादून- पोस्ट न 01 दक्षिण प्रभाग द्वारा निशुल्क 5 दिवसीय फर्स्ट ऐड, दुर्घटना नियंत्रण ट्रेनिंग एवं फायर ट्रेनिंग का समापन विरासत फार्म्स अजबपुर खुर्द बाईपास मे आज हो गया। समापन कार्यक्रम में सभी ट्रेनिंग प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षार्थियों को प्रशिक्षण पश्चात प्रमाण पत्र प्रदान किए गए साथ ही साथ नागरिक सुरक्षा वार्डन को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिसमें उत्कृष्ट कार्य एवं वार्षिक सम्मान हेतु श्री विनय कुकसाल सेक्टर वार्डन, पोस्ट वार्डन श्री आयुष चंदेल, रोहित गैरोला, आभा शर्मा दिनेश चंदेल जी शामिल रहे। दिनांक 5 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हुई निशुल्क दुर्घटना नियंत्रण ट्रेनिंग एवं फायर ट्रेनिंग आयोजित की जा रही थी, का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसका लाभ जागरूक नागरिक, लड़के, लड़कियां सभी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में उप नियंत्रक महोदय द्वारा नागरिक सुरक्षा के महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में उप नियंत्रक श्री श्यामेंद्र कुमार साहू नागरिक सुरक्षा, श्री आयुष चंदेल पोस्ट वार्डन विनय कुकसाल, रोहित गैरोला दिनेश चंदेल आभा शर्मा उपस्थित रहे।
धन्यवाद
दिनांक 8 अप्रैल 2025 विनय कुकसाल