आज नगर पालिका टनकपुर से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार के पक्ष में सीएम धामी ने भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की जनता से वोट अपील की। सीएम धामी ने कहा कि हमने शारदा कॉरिडोर के क्रियान्वयन का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस कॉरिडोर के निर्माण से क्षेत्र की समृद्धि सुनिश्चित होगी और चंपावत में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि टनकपुर की जनता भाजपा के पक्ष में अवश्य वोट करेगी और यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का पूरे जोर-शोर से स्वागत किया।